Tesla का ये बेहतरीन Cybertruck चलाते दिखे एलन मस्क, देखें वीडियो और जानें खासियत

टेस्ला के सीईओ और को-फाउंडर एलन मस्क इन दिनों कंपनी के ही इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक की राइड लेते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी न्यूज वेबसाइट Electrek की खबर के मुताबिक, टेस्ला साइबरट्रक का अभी तक सिर्फ एक ही प्रोटोटाइप देखा गया है. वहीं शनिवार को रॉबर्टो क्रूज नाम के एक यूट्यूबर ने इस साइबरट्रक प्रोटोटाइप का वीडियो जारी किया है. यूट्यूबर के मुताबिक, इस ट्रक को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ही चला रहे थे. वीडियो शेयर करते हुए उसने लिखा, 'एलन मस्क ड्राइविंग'. वीडियो को एक ही दिन में तीन लाख से ज्यादा व्यूज और बहुत से कमेंट्स मिल चुके हैं.इस यूट्यूबर के अलावा एक रेडिट यूजर ने भी साइबरट्रक की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उसने लिखा था, 'मैंने लॉस एंजेल्स में स्थित नोबू नाम के एक रेस्त्रां में एलन मस्क को देखा, पहचानिए वो क्या ड्राइव कर रहे हैं'एलन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिका के लॉस एंजेल्स, कैलिफोर्निया में पहले इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक (Electric Pickup Cybertruck) को लॉन्च किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल इसके तीन वेरिएंट उपलब्ध है. जो 250, 350, 500 माइल्स रेंज पर आधारित है. इसकी शुरुआती कीमत करीब 39 हजार 900 डॉलर (करीब 28.32 लाख रुपये) तय की गई है. आपको बता दें कि साइबर ट्रक के शौकीन को लिए यह tesla.com/cybertruck पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.300 माइल्स रेंज वाला यह इलेक्ट्रिक ट्रक करीब चार हजार किलो ग्राम का वजन उठा सकता है. वहीं, टेसला की 500 माइल्स रेंज वाला यह इलेक्ट्रिक ट्रक 5,600 का भार उठा सकता है. कंपनी का कहना है कि इस ट्रक में छह लोग बैठ सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक ट्रक की बॉडी अल्ट्रा हार्ड स्टेनलेस स्टील से बनी है, जिसके अटूट होने का दावा किया जा रहा है. इसमें 17 इंच का टच स्क्रीन भी दिया गया है.


Popular posts
मास्क, गॉगल्स और विशेष सूट के बावजूद डॉक्टर्स वायरस से बच नहीं पाए, यहां युवाओं को भी वेंटिलेटर्स की जरूरत पड़ रही
Image
5 करोड़ आबादी वाले द. कोरिया ने 4 लाख टेस्ट कर कोरोना पर काबू पाया, लेकिन 7.5 करोड़ आबादी के राजस्थान में सिर्फ 9 हजार जांचें हुईं
Image
कर्फ्यू के बीच घर-घर स्क्रीनिंग के लिए जा रहे नर्सिंगकर्मियों का लोगों ने किया स्वागत
Image
17 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 तब्लीगी जमात से; बीकानेर में भर्ती महिला की मौत, सीकर में मस्जिद में लोगों को बुलाने वाला मौलवी गिरफ्तार
Image