ईरान से 195 भारतीय नागरिकों को लेकर दो और विमान जैसलमेर पहुंचे, अब 484 लोग रहेंगे सेना के वेलनेस सेंटर में

 दुनिया में कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान फंसे 195 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया के दो विशेष विमान बुधवार अपराह्न जैसलमेर पहुंचे। पहले विमान में 105 व दूसरे विमान में 90 यात्री यहां लाए गए हैं। इससे पूर्व तीन विमानों से लाए गए 289 भारतीय नागरिक जैसलमेर में सेना की ओर से विकसित वेलनेस सेंटर में रखा हुआ है। इनके साथ आज आए नागरिकों को आइसोलेटेड रखा जाएगा। यहां कुल मिलाकर अब 484 भारतीय नागरिक हो गए है।



ईरान से पहुंचे विशेष विमान से उतरे 195 भारतीय नागरिकों की जैसलमेर एयरपोर्ट पर विशेष जांच के बाद सभी को वेलनेस सेंटर ले जाया जाएगा। जांच प्रक्रिया में सेना व नागरिक प्रशासन की टीम सहयोग कर रही है। भारतीय सेना ने एक माह की अल्प अवधि में जैसलमेर में एक हजार से अधिक बिस्तर सहित अत्यधुनिक सुविधाओं का वेलनेस सेंटर विकसित कर रखा है। इस सेंटर में बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं के अलावा आइसोलेशन में रहने के दौरान लोगों के मनोरंजन व खेलकूद की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।


यहां पर ईरान से आने वाले 394 भारतीय नागरिकों को 14-14 दिन के लिए रखा जाएगा। फिलहाल यहां रखे गए लोगों में से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। ईरान में करीब छह हजार भारतीय नागरिक फंसे हुए है। केन्द्र सरकार के प्रयासों से इन्हें विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है। केन्द्र सरकार की ओर से बुधवार को लोकसभा में बताया गया कि ईरान में अब तक 256 भारतीय नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्हें स्वदेश लाने का अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।


Popular posts
मास्क, गॉगल्स और विशेष सूट के बावजूद डॉक्टर्स वायरस से बच नहीं पाए, यहां युवाओं को भी वेंटिलेटर्स की जरूरत पड़ रही
Image
Tesla का ये बेहतरीन Cybertruck चलाते दिखे एलन मस्क, देखें वीडियो और जानें खासियत
5 करोड़ आबादी वाले द. कोरिया ने 4 लाख टेस्ट कर कोरोना पर काबू पाया, लेकिन 7.5 करोड़ आबादी के राजस्थान में सिर्फ 9 हजार जांचें हुईं
Image
जिस डॉक्टर ने कोरोना मरीजों के सैम्पल लिए, उन्हें संक्रमण हुआ; पत्नी, पिता और नौकर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
Image