कर्फ्यू के बीच घर-घर स्क्रीनिंग के लिए जा रहे नर्सिंगकर्मियों का लोगों ने किया स्वागत

 शहर में जारी लॉक डाउन के बीच चार पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू के कारण सन्नाटा पसरा है। घर-घर स्क्रीनिंग के लिए घूमते पुलिस के वाहन, नर्सिंग कर्मचारी और सैनिटाइज करने के लिए आई दमकल इस नीरवता को भंग करती है। नागौरी गेट क्षेत्र में पहुंची नर्सिंग कर्मचारियों की टोली का क्षेत्र के लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। वहीं बाद में नर्सिंगकर्मियों व पुलिस ने एक दूसरे के लिए तालियां बजाकर हौसला अफजाई की। 


शहर में तीन दिन के भीतर दस नए कोरोना मरीज मिल चुके है। इनमें से सात पहले तीन मरीज से संक्रमित हुए है। इन सभी के क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। सड़कों पर पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है। रास्तों को बैरिकेड्स लगा बंद किया हुआ है। दो कोरोना संक्रमित मरीजों के सोर्स का पता लगाने के लिए नर्सिंग कर्मचारियों की टीम घर-घर दस्तक दे रही है। हर तरफ पसरे सन्नाटे के बीच ये कर्मचारी लगातार घूम रहे है। कई क्षेत्र में लोग अपने घर की बालकनी से इनका स्वागत भी कर रहे है। लेकिन कई घरों के लोग इनको एकदम सही जानकारी देने से कतरा भी रहे है। उन्हें भय सता रहा है कि खांसी-बुखार का नाम लेते ही कहीं प्रशासन की टीम उठा कर क्वारैंटाइन सेंटर न ले जाए। कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में अतिआवस्यक सेवाओं को छोड़ अन्य सभी सेवा बंद की हुई है। प्रशासन की तरफ से घर-घर सरस दूध पहुंचाने की व्यवस्था की गई है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति नहीं होने की भी सूचना आ रही है। Covid-19: India prepares for massive screening effort after April ...


Popular posts
मास्क, गॉगल्स और विशेष सूट के बावजूद डॉक्टर्स वायरस से बच नहीं पाए, यहां युवाओं को भी वेंटिलेटर्स की जरूरत पड़ रही
Image
Tesla का ये बेहतरीन Cybertruck चलाते दिखे एलन मस्क, देखें वीडियो और जानें खासियत
5 करोड़ आबादी वाले द. कोरिया ने 4 लाख टेस्ट कर कोरोना पर काबू पाया, लेकिन 7.5 करोड़ आबादी के राजस्थान में सिर्फ 9 हजार जांचें हुईं
Image
ईरान से 195 भारतीय नागरिकों को लेकर दो और विमान जैसलमेर पहुंचे, अब 484 लोग रहेंगे सेना के वेलनेस सेंटर में
जिस डॉक्टर ने कोरोना मरीजों के सैम्पल लिए, उन्हें संक्रमण हुआ; पत्नी, पिता और नौकर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
Image